यदि आप Cibil Score or Credit Score क्या है और अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर फ्री में कैसे चेक करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि क्रेडिट स्कोर क्या होता है यह कैसे काम करता है। लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमारा क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए।
Cibil क्या है और इसका क्या मतलब है
Cibil एक कंपनी है जिसका फुल फॉर्म Credit Information Bureau India Limited है सरकारी गैर सरकारी या फिर किसी प्रकार की फाइनेंस कंपनी सिविल कंपनी की मेंबर होती है।
जब भी कभी आप किसी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं या फिर किसी भी प्रकार का लेनदेन करते हैं वह सभी डाटा बैंकों द्वारा सिविल को दिया जाता है।
क्योंकि यह सारे Finance Company और Bank, सिविल के अंतर्गत आते हैं आपके लेनदेन का पूरा Data सिविल के Server में Store होता है।
जब भी आप किसी भी बैंक or फाइनेंस कंपनी के पास लोन लेने के लिए जाते हैं या फिर अपना Credit Report बनवाने जाते हैं।
तो सबसे पहले इन्हीं बैंकों के द्वारा Cibil के Server से आपका Cibil Report चेक किया जाता है जिसके माध्यम से बैंक को यह पता चलता है।
कि आपका बैंकों के साथ कैसा संबंध रखते हैं और पुराने समय में लिए गए लोन कि किस्तों को आप सही से अदा करते हैं या नहीं करते हैं।
इसी Report के आधार पर आपको Credit Card बैंक की तरफ से दिया जाता है या फिर अगर आप लोन पास करवाना चाहते हैं तो वह आपके सिबिल रिपोर्ट के आधार पर ही पास किया जाता है।
इसलिए हमें अपने Credit Score को बेहतर रखने के लिए बैंक के साथ अच्छे से लेनदेन करना चाहिए और उधार ली गई राशि को समय पर चुकता करना चाहिए।
ताकि हमारा Cibil Score या Credit Score अच्छा रहे और भविष्य में हमें किसी भी प्रकार के लोन या क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ज्यादा मेहनत ना करने पड़े।
Cibil Score or Credit Score क्या है
जब भी आप कहीं लोन या फिर क्रेडिट कार्ड लेने जाते हैं तो वहां पर आपका Cibil Score सबसे पहले चेक किया जाता है Cibil Score को हम Credit Score के नाम से भी जानते हैं।
जिस प्रकार से हम किसी प्रकार का मोबाइल गेम खेलते हैं और गेम के अंत में हमें हमारा को दिखाया जाता है इसी प्रकार से Finance Sector में किए गए लेनदेन या बैंक खाते से लिए गए लोन जब हम अच्छे से वापिस चुकाते हैं।
उसी के आधार पर हमारा सिबिल रिपोर्ट बनाया जाता है और इसी Cibil Report में अलग-अलग Factors को ध्यान में रखते हुए हमारा Cibil Score या Credit Score बनता है। उसी के बाद आपको यह बताया जाता है कि आप Loan या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए Eligible है या नहीं।
अच्छा Cibil Score क्या है और यह कितना होना चाहिए
Cibil Score जिसे हम Credit Score के नाम से भी जानते हैं यह 0 – 900 अंको के बीच दर्शाया जाता है। यदि आप भूतकाल में कभी किसी फाइनेंस कंपनी या बैंक से लोन ले चुके हैं तो आपका सिबिल स्कोर 0-300 के बीच दर्शाया जाता है।
यदि आप ने कभी भी बैंक से लोन ले ही लिया है तो आपका सिबिल स्कोर 0-1 के बीच दर्शाया जाता है।
यदि आप अच्छे सिविल स्कोर के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यदि आप किसी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 700-900 के बीच होना चाहिए।
लेकिन यह जरूरी नहीं है कि यदि आपका सिबिल स्कोर इतना नहीं है तो आपको बैंक के द्वारा लोन नहीं दिया जाएगा यह सभी चीजें बैंक की शर्तों के मुताबिक कार्य करते हैं।
बस ऐसा माना जाता है कि 700 से 900 के बीच सिबिल स्कोर होने पर आपको लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।
Cibil Score बढ़ाने के तरीके
जब भी आप किसी बैंक क्या फाइनेंसियल कंपनी में लोन या क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के लिए जाते हैं तो आपका सिविल रिपोर्ट चेक किया जाता है।
यदि आपका सिविल रिपोर्ट में सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है और बैंक कर्मचारियों के द्वारा यह कहा जाता है कि आपका सिबिल स्कोर खराब है।
दोस्तो Cibil Score बढ़ाने के काफी सारे तरीके हैं जिसको इस्तेमाल करके आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं आइए जानते हैं सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाया जाता है।
जिससे कि आपको भविष्य में किसी प्रकार का Loan or Credit Card Application के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
- अपने सभी बैंक के साथ अच्छे संबंध बनाएं।
- बैंक के साथ सभी लेनदेन उचित समय पर करें।
- यदि किसी प्रकार का लोन ईएमआई बाकी है उसे पूरा करें।
- समय-समय पर Education Loan, Car Loan, House Loan या अन्य छोटे-बड़े लोन बैंक से लेते रहें।
खराब सिबिल रिपोर्ट या क्रेडिट स्कोर को कैसे ठीक करें?
दोस्तों खराब Cibil Score को आप बेहतर कर सकते हैं इसके लिए हमारे इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं और अपना Cibil Score को अच्छा कर सकते हैं।
सबसे पहले सिविल वेबसाइट के ऊपर जाकर आप अपना Registration करें और सिविल रिपोर्ट मंगवाने के लिए Application डालें। इसके लिए आपको ₹550 या इससे अधिक का शुल्क देना होगा।
Cibil Website के द्वारा आपके जीमेल एड्रेस पर सिबिल रिपोर्ट भेज दिया जाएगा जो कि Password-Protected होगा। Cibil Report में लगाए गए पासवर्ड की जानकारी आपको मेल या फिर सिविल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
अपना Cibil Report Download करने के बाद उसमें सभी Factors को नोट करें और देखें कि आपका सिबिल रिपोर्ट क्यों खराब है।
यदि आपने कभी लोन लिया है और उसे सही समय पर चुकता नहीं किया है तो आपका सिविल और इन Factors की वजह से खराब हो सकता है।
यदि आपके सिविल रिपोर्ट में किसी प्रकार का लोन दिखाई दे रहा है जिसके बारे में आप नहीं जानते या फिर आपने किसी प्रकार का बैंक लोन ले लिया है।
तो आप इसे और Bank Loans Details को नोट कर सकते हैं और सिविल वेबसाइट पर इसके करेक्शन की एप्लीकेशन डाल सकते हैं।
Three Working Days के अंदर सिविल वेबसाइट की तरफ से आपके Correction की पूरी जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से आपके पास पहुंच जाएगी।
यदि आपके सिविले रिपोर्ट में किसी ऐसी जानकारी के बारे में बताया गया है जिसके बारे में आप नहीं जानते तो आप इसके बारे में सिविल वेबसाइट को बता सकते हैं।
आपके सिबिल रिपोर्ट में यदि आपके बैंक अकाउंट के द्वारा आपको Defaulter बताया गया है या आपने कभी बैंक लोन समय से चुकता नहीं किया है तो आपको बैंक की तरफ से Defaulter घोषित किया जाता है।
यदि आपके सिबिल रिपोर्ट में Wright Off या फिर Settled लोन लिखा हुआ है इसका मतलब है कि आपने बैंक से लिए गए लोन को समय पर नहीं दिया है या फिर लोन की किस्तों को आधा दिया है और आपका आधा लोन अभी बाकी है।
बैंक से लिए गए सभी लोन को चुकता कर दें इससे आपका Cibil Score खुद अच्छा हो जाएगा और भविष्य में यदि किसी भी प्रकार का और आप चाहते हैं तो आपका लोन जल्दी Approve हो जाएगा।
Paisa Bazaar एप्लीकेशन में अपना Cibil Score फ्री में कैसे चेक करें
- सबसे पहले पैसा बाजार एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
- मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें और अपना अकाउंट बनाएं।
- आपको स्क्रीन पर सिबिल रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहां से आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
- Full Name, Gender, Date of birth, City, Pin Code की जानकारी को सही से भरें।
- इसके बाद पैन कार्ड नंबर डालें और कंसेंट मैसेज पर क्लिक करें।
- Get Cibil Report पर क्लिक करके आप अपनी Cibil or credit Score देखें।
Paisa Bazaar एप्लीकेशन पर आप फ्री में अपना सिबिल रिपोर्ट देख सकते हैं जहां पर आपको Cibil, की तरफ से अलग-अलग सिबिल स्कोर और सिबिल रिपोर्ट दिखाई जाती है।
सिबिल रिपोर्ट में आप अपनी Credit History चेक कर सकते हैं और अपना सिविल Reports जान सकते हैं। Cibil Report से अपना सिविल Score जानकर आप अपने सिविल स्कोर को बढ़ा सकते हैं।
आप अपने सिविल रिपोर्ट में Cibil Factors के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Credit History, Credit Card Utilisation और Payment History के बारे में जान सकते हैं।
जो कि आपके Credit Score को निर्धारित करते हैं। यहां तक कि आप अपने Active Bank Account और Credit Card, Debit Card की जानकारी भी यहां पर Check कर सकते हैं।
Conclusion
आपने जाना Cibil Score क्या है और Cibil Score या Credit Score फ्री में कैसे चेक करें। दोस्तों सिबिल स्कोर किसी प्रकार के Loan या Credit Card Approval के लिए बहुत जरूरी है।
यदि भविष्य में आप किसी प्रकार का Loan Approve करवाना चाहते हैं या किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप का Credit Score बेहतर होना काफी Important रखता है।
यदि आप इससे संबंधित किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।