{2022 में} कम पैसे में ब्यूटीपार्लर कैसे खोले?

TELEGRAM
0/5 No votes

Report this Book

Description

क्या आपका सपना भी ब्यूटीपार्लर खोलना है। क्या आप भी चाहते है की आप भी एक अच्छी ब्यूटीशियन के रूप में जानी जाए। अगर ऐसा है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इसमें हमने आपको कम खर्चे में कैसे अपना ब्यूटीपार्लर खोले इसके बारे में बताया है।

अगर आप अपने विषय,अपने बिजनस को लेकर वाकई  गंभीर है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें। इसमें हमने आपके सारे सवालों का जवाब देने की कोशिस की है। आइए जानते है ब्यूटीपार्लर का बिजनस शुरु करने के लिए किन किन मशीनों की जरूरत पड़ती है, और कहा से आपको शुरुआत करनी है।

ब्यूटीपार्लर में पैसे बनेंगे की नहीं?

कोई भी बिजनस शुरु करने से पहले आपके मन में ये सवाल जरूर आएगा की क्या इस बिजनस में हमको फायदा होगा, क्या इसमें हमारे लिए अच्छी कमाई होगी। इसका जवाब है हाँ। हम सभी जानते है की ब्यूटीपार्लर महिलाओ के सौन्दर्य से जुड़ा एक बिजनस है। खूबसूरत दिखना हर महिला की इच्छा होती है।

इसलिए ब्यूटीपार्लर का काम हमेशा चलता है। फिर चाहे शादियाँ हो या घर का कोई छोटा मोटा फंगक्शन ब्यूटीपार्लर से एक ब्यूटीशियन की जरूरत पड़ती ही है। जब भी बात सुंदरता की होती है, सब एक ब्यूटीपार्लर पर निर्भर दिखते है। न ही सिर्फ शादियों में बल्कि आमतौर पर डेली रूटीन में भी अब मेकअप के प्रति महिलाओ मे रुझान बढ़ा है। ऐसे में एक ब्यूटीपार्लर का बिजनस बहुत अच्छा चलेगा।

क्या ग्रामीण इलाके में भी ब्यूटीपार्लर बिजनस कर सकते है 

अगर आप अपने गाँव में रहते हुए ये बिजनस करना चाह रही है, तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि महियाएँ गाँव की हो या शहर की सबको सुंदर दिखना होता है। सबकी इच्छा होती है,कि  वो खूबसूरत दिखें तो आपका ये बिजनस गाँव में भी बहुत अच्छा चलने वाला है। गाँव में भी शादिया होती है तो शादियों में भी आपकी अच्छी कमाई  होगी। साथ साथ अगर आप कुछ डेली यूज का समान भी अपने पार्लर मेंरखती है तो आपकेग्राहक काम नहीं होने अर्हत आपका काम अच्छे से चलता रहेगा फिर चाहे आप ये बिजनस गाँवमें करें या शहर में।

ब्यूटीपार्लर खोलने के लिए शैक्षिक योग्यता

कोई भी बिजनस स्टार्ट करने के लिए आपका शिक्षित होना बहुत जरूरी है। अगर एक शिक्षित व्यक्ति बिजनस करेगा तो, उसे यह समझ में आएगा की कहा पैसे इन्वेस्ट करने से उसको फायदा हो रहा है, और कहा पैसे फिजूल  खर्च हो रहा है। अगर आप ब्यूटीपार्लर का बिजनस शुरु करना चाहते है तो आपको बता दे की वर्तमान समय में काफी सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जो इसके लिए कोर्स प्रवाइड कर रहे है । और साथ ही आपको इसकी मार्कशीट भी दे देते है जिससे आप आगे चलके खुद का ब्यूटीपार्लर खोल सकते है। 

कितना होता है शुरुआती खर्च

आप कोई भी बिजनस शुरु करना चाह रहे है, तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत जरूरी है। कुछ लोग बिना जाने समझे एक बिजनस स्टार्ट करने की सोच लेते है और फिर बिना प्लानिंग के कही भी पैसे खर्च कर देते है। अपनी ऐसी ही कुछ गलतियों की वजह से लोगों का काम बंद हो जाता है तो उन्हे लगता है इस काम में कोई फायदा नहीं है। अगर आप ब्यूटीपार्लर का बिजनस शुरु करना चाहते है तो आपको 5 लाख रुपयों की जरूरत होगी। अपने बिजनस के लिए आप बैंक के लोन भी ले सकते है। 

एक बेहतर जगह का चुनाव

आपको अपने बिजनस के लिए एक ऐसे जगह का चुनाव करना होगा जो जगह थोड़े खुले एरिया में हो । जिसके बारे में लोगों को आसानी से पता चले ,जहाँ  लोग सुगमता से पहुच जाए  । एक अच्छी जगह का चुनाव आपके लिए बहुत ही जरूरी है । आपका ब्यूटीपार्लर  ऐसी  जगह रखें जहा आपका पता लोगों को आसानी से मिल जाए ,और लोग आपको खोज सके । 

ब्यूटीपार्लर में उपयोग होने वाले मशीने

शुरुआत में आपको ये भी ध्यान रखना होगा की आपके लिए कौन कौन सी मशीनें पहले खरीद के रख लेनी चाहिए, जिससे की अगर कोई कस्टमर आयें तो उसे निराश हो के दूसरे पार्लर में जाने कीजरूरत न पड़े। आइए जानते है क्या है वो मशीने जो आपको पहले खरीद के रख लेनी है – हेयर स्ट्रीमर, हेयर स्ट्रेटर, कटिंग मशीन,हेयर ड्रायर,अल्ट्रासोनिक मशीन, फुट स्पा इत्यादि आपको खरीदने होंगे। 

डेली यूज के सामान 

यहाँ हम आपको कुछ सामानों के नाम बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने ग्राहकों को सेवा से सकेंगे। इसके लिए आपको की तरह के शैम्पू, लोशन, क्रीम इत्यादि की व्यवस्था करनी है। साथ ही आपको हेयर स्प्रे, कैंची, मेहंदी के कोन और टॉवल  इत्यादि भी अपने पार्लर में रख लेने चाहिए।

अपनी तरफ ग्राहकों को करे आकर्षित

अपने ब्यूटीपार्लर के इस काम में आपको एक बात ध्यान में रखनी पड़ेगी की आपके पास अपने ग्राहकों की सेवा कसर समान उपलब्ध होना चाहिए नहीं तो आपके ग्राहक किसी और से सेवाएँ लेने लगेंगे जो की आपके बिजनस के लिए काफी नुकसान देय है। इसके लिए जरूरी है की आपके पास उनके लिए सारे समान पार्लर में उपलब्ध हो। और उनके सेवा में एक वर्कर हमेशा हो। कभी कभी हम ग्राहकों पर ध्यान नहीं दे पते और वह दूसरे जगह चले जाते है तो आपको अपनेबिजनस में ध्यानरखना है की किसी भी ग्राहक को अनसुना न करें। हमेशा अपने ग्राहकों से थोड़े मीठे लहजे से बातें करें । क्युकी किसी भी बिजनस में जरूरी होता है की आप कितने ग्राहक अपनी तरह आकर्षित कर पा रहे है। ये भी आपके लिए एक प्लस पॉइंट होगा।

वर्कर रखें

आप अपने साथकं करने के लिए शुरु में एक  दो वर्कर रख सकते है। इस के बाद जैसे जैसे आपका बिजनस बढ़ेगा आप अपनी मदद के लिए हेलपर्स की संख्या बढ़ा भी सकते है । अबाप सोचेंगे की क्या इतने पैसे मिल जाएंगे की हम वर्कर्स को भी दे सके तो आइए जन लेते है कि एक ब्यूटीपार्लर के  बिजनस से हम कितना पैसा अर्न कर सकते है। 

ब्यूटीपार्लर से महीने की कमाई

अगर आप ब्यूटीपार्लर का बिजनस शुरु कर चुके है तो आपको महीने के 45 से 50 हजार रुपए  तक की कमाई होगी। साथ मे अगर आप चाहे तो शादियों के सीजन में आप लहंगे, और कुछ ज्वेलरी भी किराये पर देकर अपने पैसे बढ़ा सकतीं है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में आपको ब्यूटीपार्लर खोलने का पूरा खर्च और कुछ सामानों को बताया है जसकी मदद से आपको अपने बिजनस के लिए थोड़ी हेल्प मिलेगी। अगर आप कोई भी काम करने से पहले उसपर थोड़ा गंभीरता से बिचार कर ले तो आप अपने काम को और भी बेहतर तरीके से अपना काम कर सकेंगे। हम आशा करते है ,आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी । अगर आपके पास हमारे इस विषय से जुड़े कुछ सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट्स में जरूर बताए। 

A comment on "{2022 में} कम पैसे में ब्यूटीपार्लर कैसे खोले?"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *