दौलत की दीवानी | Daulat ki deewani PDF

वे चार थे! वे एक राह राही बनकर सफ़र पर निकले थे. उन्हें अपनी तकदीर संवारनी थी. अपने-अपने अंधेरों की सियाही को दौलत की रौशनी से चमकाना था. और फिर दौलत हासिल करने की उस खतरनाक राह पर उन्होंने खेला एक बड़ा और….आखिरी दांव. जेम्स हेडली चेइज़ के उपन्यास ‘One Bright Summer Morning’ का हिंदी अनुवाद. अनुवाद में सरसता और भाषा शैली में मिठास सबा खान की विशेषता है. ‘द सीक्रेट ऑफ़ द चालीसा’ के हिंदी अनुवाद ‘चालीसा का रहस्य’ के बाद सूरज पॉकेट बुक्स में ‘आखिरी दांव’ उनका दूसरा अनुवाद है. अनुवाद के अतिरिक्त सबा समीक्षाएं, लेख एवं शायरी लेखन में भी सक्रिय हैं. आजकल विश्वप्रसिद्ध लेखक ‘ली चाइल्ड’ के उपन्यास ‘वन शॉट’ के अनुवाद में व्यस्त हैं.
DownloadTELEGRAM
4.8/5 Votes: 14,335
Author
James Hadley Chase
Size
1.4 MB
Pages
292
Language
Hindi

Report this Book

Description

मेरे लिए नामुमकिन साबित हो रहा था ।
जब मैं अगले मोड के करीब पहुंचा तो मैंने सड़क के बीचों-बीच दो आदमियों को भीगते खड] पाया। उन्होंने रबड़ के काले कोट पहन रखे थे और उनके हाथों में थमी लालटेनों में से पानी से गीले कोट चमक रहे थे।
मैंने उनके करीब पहुंचकर कार रोकी। एक मेरे नजदीक आया।
‘हैलो मिस्टर थर्सटन ।’ वह बोला- उसके हैट के किनारे से पानी टपक- टपककर मेरी आस्तान पर गिर रहा था- ‘थ्री प्वाइंट्स की ओर जा रहे हो ?’ उसने पूछा ।
मैंने उसे पहचान लिया- ‘हैलो टॉम ।’ मैं बोला- ‘क्या मैं आगे जा सकता हूं?’
‘मैं यह तो नहीं कह सकता कि आप पहुंच नहीं सकेंगे।’ हवा और बारिश की वजह से उसका चेहरा छिले गोश्त जैसा लग रहा था – ‘लेकिन हालात बहुत खराब हैं। बेहतर होगा कि आप वापस ही लौट जाएं, तो अच्छा है।’
मैंने इंजन चालू किया— ‘मैं रिस्क लेकर देखता हूं। वैसे सडक तो खुली है न?’ James Hadley Chase

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *