किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मार्केट एनालिसिस करना पड़ता है इसके बाद देखना पड़ता है आसपास ऐसा कोई है जो वहीं चीज बेच रहा है जो आप बेच रहे हो? या बेचने का सोच रहे हो.. कामयाब बिजनेस का मतलब होता है आपके आसपास के लोगों को समस्या का समाधान किया जाए..समाधान करने से किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के रस्ते खुल जाएंगे और आपका आइडिया काम करने लगेगा..
इसको एक उदाहरण से समझते हैं.. मान ली आपके मोहल्ले या एरिया में कपड़े की दुकान नहीं है जिसकी वजह से आपके मोहल्ले वालों को दूसरे मोहल्ले में जा कर कपड़े खरीदने पड़ते हैं.. तो अगर आप उसी मोहल्ले में कपड़े की दुकान करेगें तो उस मोहल्ले वाले लोगों को दूसरे मोहल्ले में कपड़े लेने नहीं जाना पड़ेगा जिससे ये बिजनेस कामयाब हो जाएगा और आपकी शॉप अच्छे से चलेगी।।
आचार का व्यवसाय शुरू करे
आज हम देखेंगे कि आचार के बिजनेस को कैसे शुरू किया जाए.. इंडिया में आचार का बिजनेस बहुत सक्सेस होता है पर उसके लिए कुछ चीज़े सीखनी पड़ती है और इन सब चीज़ों का ध्यान रखते हुए अगर बिजनेस करेंगे तो कामयाब बिजनेस होगा..सबसे पहले तो आपके घर में कोई आचर बनाना जनता है तो उनको चाहिए कि इसे फ्लेवर वाले आचार बनाए जो आसपास के लोगों को आकर्षित कर सके।
शुरुआती लेवल पे आपको और करना चाहिए की थोडा आचार आसपास के लोगों को फ्री में देना चाहिए और साथ ही साथ फीडबैक ले लेना चाहिए।। साथ ही साथ उनको अपने बिजनेस के बारे में बता दीजिए कि हम आचार का बिजनेस शुरू करने वाले हैं अगर आपको चाहिए तो बताइएगा..
लोगों से जुड़िए
धीरे धीरे आपको अपन घर के आसपास के बीच एडवर्टाइज करना चाहिए जिससे लोगों को और मोहल्ले में सबको पता चल जाए कि अपने कोई ऐसा बिजनेस शुरू किया हुआ है।। घर के बाहर छोटा सा बैनर लगाना चाहिए जिससे वहां से निकलने वालों को पता चलेगा आपके आचार के बिजनेस के बारे में.
सोशल मीडिया मार्केटिंग
दूसरा स्टेप है ‘सोशल मीडिया मार्केटिंग’..
आज कल सब के घर में स्मार्ट फोन्स होते हैं और हमें इसका पॉज़िटिव इस्तेमाल करना चाहिए। जैसे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज बनाना चाहिए और उसपे आपके आचार के फोटोज पोस्ट करना चाहिए। इस से ये होगा कि दूर दूर के लोग आपके बिजनेस के बारे में जानते जाएंगे और आपका बिजनेस बढ़ने लगेगी..इंस्टाग्राम पोस्ट में अच्छे से हैशटैग इस्तेमाल करेंगे तो इंस्टाग्राम खुद आपकी पोस्ट को आगे बहुत से लोगों तक पहंचाया करेगा जिससे आपसे दूसरे लोग जुड़ने लगते हैं.. और आपके पेज के फॉलोअर्स बढ़ने लगते हैं और ऑडिएंस आपके पेज से जुड़ने लगती है जो आपके बिजनेस की अच्छी स्टार्टिंग के लिए बहुत जरूरी है..
सोशल मीडिया मार्केटिंग से आज कल कोई भी बिजनेस कामयाब हो सकता है हमें सोशल मीडिया पे एक्टिव रहना चाहिए.. इंस्टाग्राम की बात करें तो आज कल रील्स वीडियो बहुत चल रही हैं।। आप अपनी प्रोडक्ट का रील वीडियो बना के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर सकते हैं और वो वीडियो जितने लोगों को इंस्टाग्राम पहुंचा देगा इतने लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और इससे भी आपके फॉलोअर्स बढ़ते रहेंगे।। ये सब काम हर रोज़ करना चाहिए जिससे आपके फॉलोअर्स समझ जाएंगे कि ये पेज एक्टिव है और वो आपसे जुड़ेंगे भी और लोगों को शैर भी करेंगे..
रील वीडियो का एक और फायदा है की वीडियो आपकी सिटी के बाहर भी जाएगी और दूर दूर से लोग आपको वीडियो को देखेंगे और हो सकता है आपकी कोई रील वाइरल हो जाए।। कोशिश करते रहना चाहिए। थोड़े थोड़े समय पे फेसबुक और इंस्टाग्राम पे क्विज़ और कॉन्टेस्ट ऑर्गनाइज करना चाहिए और जितने वाले को थोडा थोडा डिस्काउंट देना चाहिए जिससे लोग आपके पेज को शेयर करेंगे और दूसरे लोगों तक पहंचाने में लग जाएंगे।।
अडोस-पडोस में मार्केटिंग
शुरुआती दिनों में आप अपने पड़ोसियों को बताइए कि हमने इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज बनाया हुआ है आप उसको फॉलो करिए ताकि आपको समय समय पर अपडेट मिलती रहे । कभी कभी ऐसा ऑफर रखना चाहिए जैसे कि को पेज को फॉलो करेगा उसको १० प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा इससे ऑडियंस बढ़ेगी और आपके धंधे को आगे बढता किया जा सकेगा..
दूसरे व्यवसाय से जुड़े
एक तरीका ये है कि आपकी तरह जो लोग ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं उनके साथ कोलाब करें ऐसे करने से उस पेज के लोग आपके पेज को जानेंगे और इस तरह आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे.. कभी कभी लाइव सेसन भी करना चाहिए जिसमें आप लोगों को बिसनेंस टिप्स दे सकते हो और इस से भी लोग आपसे जुड़े रहते हैं क्यूंकि लोगों को अच्छी जानकारी मिलती है आपके पेज से और लोग आपके पेज को हर रोज़ चैक करते रहते हैं।
व्यवसाय को आगे बढ़ाएं
जैसे ही आपका बिजनेस आगे बढ़ने लगा जाए आपको अपने आचार के डिलीवरी के लिए एक बंदा रख लेना चाहिए जो आपके आचार को दूर दूर तक डिलीवरी कर सके।।और इसका फायदा ये होगा कि होम डिलीवरी की इंप्रेशन पड़ेगी और आप उस वक़्त में अपने बिजनेस को और आगे कैसे बढ़ाएं इसके बारे में सोच सकते हैं। इंडिया में आचार खाने वाले बहुत लोग मिल जाते हैं और ज़रूरत है अच्छे से साेशल मीडिया और आसपास मे अच्छे से एडवर्टाइज करने की।।
मास्टर एडवाइजरी
आपके बढ़ते हुए बिजनेस को आप रजिस्टर भी करवा सकते हैं और इसे एक कंपनी भी बना सकते हैं जिसके लिए GST number निकलवाना रहता है जिसमें थोडा सा खर्चा होता है पर इसकी एक अलग इंप्रेशन रहती है और आपकी कंपनी का कॉम्पिटिशन भी कम हो जाता है क्यूंकि आपको कंपनी अब गवर्नमेंट रजिस्टर हो गई है..
बिजनेस कोई भी किस्म का हो उसमे स्ट्राटेजी और प्लैनिग के साथ चलना पड़ता है और मार्केट के बारे में पता रहना ज़रूरी होता है। शुरू शुरू में शॉप लेके बिजनेस करना ज़रूरी नहीं है और शुरू में तो ऑनलाइन बिजनेस से ही शुरू करना चाहिए क्योंकि शुरूआत में हम शॉप का रेंट और ये सब नहीं निकाल सकते और घर से बिजनेस करने का यही फायदा है की आपको कहीं शॉप नहीं लेनी पड़ती और आप अच्छे से अपने बिजनेस को चला सकते हो बिना नुकसान उठाए.. जैसे मैंने बताया आपको इस बारे में लोगों को बताना चाहिए ताकि वो भी अच्छे से अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकें।।