सर आर्थर कानन डायल द्वारा 1887 में रचित विश्व विख्यात ब्रिटेन का जासूस, जिस के खोजी कारनामे विश्व्भर में आज तक मशहूर हैं विभिन्न श्रृंखलाओं में प्रस्तुत किए जा रहे हैं. शरलॉक होम्स ने अपने कार्यकाल में अपने विशेष दोस्त डॉ. वॉटसन की सदा मदद ली हो जो उस का मार्गदर्शक, परामर्शदाता तथा अभिन्न मित्र भी था. इस श्रृंखला की विशेष कहानियां-1.खून के लाल रंग की तहकीकात 2.बेकर स्ट्रीट ने नन्हे जासूस.